कोड शेयर उड़ानों पर अर्जन
फ्लाइंग रिटर्नस् कार्यक्रम आपको एअर इंडिया, पार्टनर एयरलाइनों तथा कोड शेयर पार्टनरों सभी पर इस कार्यक्रम के लाभ प्रदान करता है। फ्लाइंग रिटर्नस् सदस्य के रूप में, अब आप चुनिंदा कोड शेयर उड़ानों पर एफ आर प्वाइंट्स अर्जित कर सकते हैं। ये एफ आर प्वाइंट्स
सेक्टर तथा यात्रा की श्रेणी पर आधारित होते हैं।
आरक्षण केवल एअर इंडिया की 4 अंकों की उड़ान संख्या पर किया जाना चाहिए। हमारी कोड शेयर उड़ानों पर एफ आर प्वाइंट्स अर्जित करने के लिए, कृपया अपना टिकट जैकेट तथा बोर्डिंग पास संभाल कर रखें तथा एफ आर प्वाइंट्स क्रेडिट कराने के लिए उन्हें सदस्य सेवा केन्द्र
में भेजें।
कृपया नोट करें कि कोड शेयर उड़ानों पर केवल एफ आर प्वाइंट्स अर्जित किए जा सकते हैं, उनका उपयोग नहीं किया जा सकता है। एअर इंडिया के साथ कोड शेयर एग्रीमेंट करने वाली कुछ विनिर्दिष्ट एयरलाइनों पर ही अर्जन मान्य हैं।
लागू निबंधन एवं शर्तों के अधीन