केंद्रीय प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (सीटीई)
-
होम
›
करियर
›
केंद्रीय प्रशिक्षण प्रतिष्ठान
केंद्रीय प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (सीटीई)
कई वर्ष पहले विमानन क्षेत्र के दूरद्रष्टाओं का सपना एक विशिष्ट " एअर यूनिवर्सिटी " खोलने का था । 10 अक्तूबर 1958 को सेंट्रल ट्रेनिंग एस्टाब्लिशमेंट जो सीटीई के नाम से विख्यात है, की स्थापना से इस सपने को एक आकार मिला । समय के साथ सीटीई, विमानन क्षेत्र में
एक वट वृक्ष की तरह चहुं ओर अपनी कुशलता और उत्कृष्टता की ख्याति फैलाते हुए बढ़ रहा है । सीटीई " उत्कृष्टता के प्रति समर्पित " का पर्याय बन कर, सही अर्थों में " गुरुकुल " की भांति न केवल प्रशिक्षण के क्षेत्र में व्यक्ति की उत्कृष्टता बल्कि उसके व्यक्तित्व और
व्यवहार को भी ढालने का कार्य करता है ।
सीटीई आज विकसित एवं विख्यात होकर विमानन प्रशिक्षण के सभी क्षेत्र में एक अविस्मरणीय प्रसिद्ध अधिकेन्द्र बन अपनी अलग साख जमा चुका है । सीटीई के प्रशिक्षणार्थी विश्व भर में कार्यरत हैं और भारत में उदारीकरण के बाद विमानन क्षेत्र के प्रणेता बन चुके हैं ।
"एअर यूनिवर्सिटी" की संकल्पना को आकार देने के उद्देश्य से सभी प्रशिक्षण केंद्रों को एक ही जगह लाया गया । सीटीई, मुख्यालय - हैदराबाद के पुराने बेगमपेट एजदीक 20 एकड़ के हरे-भरे क्षेत्र में फैला हुआ है और अन्य प्रशिक्षण कैंपस मुंबई व दिल्ली में स्थित है । वर्तमान
में उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रकचर (मानव–मशीन-आवास सुविधाएँ) से सीटीई अपने कार्मिकों के साथ-साथ बाहरी एजेंसी के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम है।
1 नवंबर 1995 को सीटीई को स्वतंत्र लाभ केंद्र घोषित किया गया । तब से सीटीई ने विदेशी एवं भारतीय एयरलाइन कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर, विदेशी मुद्रा के अर्जन के साथ-साथ, काफी राजस्व कमाया है । सीटीई, हैदराबाद में वर्तमान में दो A320 सिम्युलेटर हैं व एक
ATR 72-600 सिम्युलेटर की स्थापना प्रक्रिया चल रही है । कई प्रशिक्षण कक्षाएँ अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रकचर और संबंधित प्रशिक्षण उपकरणों से सज्ज है । सीटीई में एक विशाल स्विमिंग पूल है । पायलटों और कैबिन कर्मियों को यहाँ पर वेट ड्रिल, फायर ड्रिल, एस्केप स्लाइड
मॉकअप और A320 परिवार के डोर ट्रेनर पर विभिन्न अभ्यास करवाए जाते हैं ।
सीटीई, मुंबई कैंपस - में एक-एक B-787, B-777, B-737-8 और B-747-400 सिम्युलेटर और उनसे संबंधित सहायक प्रशिक्षण उपकरण जैसे डोर ट्रेनर, एस्केप स्लाइड मॉकअप और पर्याप्त प्रशिक्षण कक्षाएँ हैं । सीटीई, दिल्ली कैंपस – हाल ही में इसके साथ जुड़ा है । यहाँ पर उड़ान कार्मिकों
के लिए स्थल कक्षाओं के आयोजन के लिए प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं ।
उपलब्धियाँ
- डीजीसीए द्वारा टीआरटीओ की मान्यता प्राप्ति – 12-04-2008 से भारत में सबसे पहला मान्यता प्राप्त प्रचालक / ऑपरेटर । (यह अब ATO-Approved Training Organisation कहलाता है । )
- क्रमिक आयोसा ऑडिट में सफल ।
- हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गाँधी ने सीटीई में प्रशिक्षण लिया था । ।
और अधिक जानकारी के लिए देखें
CTE website