जीएसटी
जीएसटी पंजीकरण
1 जुलाई 2017 से भारत में कुछ मौजूदा अप्रत्यक्ष करों के स्थान पर सामान एवं सेवा कर (जीएसटी) आरंभ किया गया है। अपनी टिकटों के लिए जीएसटी इनवॉयस प्राप्त करने के इच्छुक यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारी वेबसाइट पर अपेक्षित विवरण भरकर अपना वन-टाइम पंजीकरण
कराएं।
पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करने से पूर्व कृपया अपने पास निम्नलिखित विवरण तैयार रखें:
- कंपनी पैन (स्कैन प्रति सहित)
- कंपनी के टैन विवरण (स्कैन प्रति सहित)
- जीएसटी विवरण (स्कैन प्रति सहित)
- एआरएन विवरण (स्कैन प्रति सहित)
- कंपनी का पता और संपर्क विवरण
एक बार पंजीकरण हो जाने पर, इनपुट टैक्स क्रेडिट सुनिश्चित करने के लिए कृपया साप्ताहिक आधार पर अपने यात्रा विवरण उपलब्ध कराएं।
पंजीकृत करने के लिए यहां
क्लिक करें
नवबंर 2017 तक की अवधि के लिए जिन यूज़र्स को जीएसटी इनवॉयस प्राप्तव नहीं हुए हैं, वे यहांक्लिक करें
जीएसटी इनवॉयसिंग संबंधी जानकारी
जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर करते समय अथवा टिकट विवरण अपलोड करते समय आ रही किसी भी तकनीकी त्रुटि के संबंध में कृपया अपने प्रश्नGSTsupport@airindia.in भेजें।
अप्रैल '18 अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 मई 2018 तक है।
जीएसटीआईएन विवरण
सभी भारतीय विक्रेताओं से
जीएसटी अधिसूचना
(91
KB) तथा
‘जीएसटी वेंडर डाटा कलेक्शन फार्म’(59 KB) डाउनलोड करने का अनुरोध है।