यूके सरकार के निदेश : एक्सारइज़ नोटिस 550 : बच्चों को हवाई यात्री ड्यूटी से छूट प्राप्तन
-
होम
›
यूके सरकार के निदेश : एक्सारइज़ नोटिस 550 : बच्चोंे को हवाई यात्री ड्यूटी से छूट प्राप्तन
- 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे जिन्हें विमान में बोर्ड करने से पहले अलग से सीट नहीं दी गई है, उनके लिए भुगतान नहीं करना है।
- 1 मार्च 2016 से, उड़ान की तिथि को 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे जो निम्न्तम श्रेणी में यात्रा कर रहे हों, उनके लिए भुगतान नहीं करना है। 16 वर्ष या अधिक आयु के बच्चे् जो किसी अन्या श्रेणी में यात्रा कर रहे हों उनके लिए भुगतान करना है और उनके लिए हवाई यात्री
ड्यूटी (एपीडी) देय है।