चैक-इन विकल्प
वेब चैक-इन
आप एअर इंडिया की वेबसाइट
www.airindia.in के माध्यम से चैक-इन कर सकते हैं तथा अपनी सीट का चयन ऑनलाइन करके अपनी सुविधानुसार अपने कार्यालय या निवास से बोर्डिंग पास का प्रिंट भी ले सकते हैं। यदि आपको अपना सामान डिपोज़िट करना है तो आपसे अनुरोध है कि आप एयरपोर्ट पर चैक-इन बंद होने से
पहले रिपोर्ट करें।
कियोस्क चैक-इन (शीघ्र चैक-इन)
कुछ एयरपोर्टों पर सेल्फ सर्विस चैक-इन कियोस्क उपलब्ध हैं जिससे आप क्यिोसक मशीन से स्वयं चैक-इन कर बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा वर्तमान में केवल घरेलू उड़ानों के लिए ही उपलब्ध है। यदि आपको अपना सामान जमा करना है तो कृपया एयरपोर्ट पर चैक-इन
काउंटर बंद होने से पूर्व अपने चैक-इन एजेंट से संपर्क करें। प्रभावी 10 मई से कियोस्क चेक इन अगली सूचना तक सभी एलायंस एयर (AI 9000 सीरीज)की उड़ानों पर उपलब्ध नहीं होगा।
सिटी चैक-इन
चुने हुए मैट्रो शहरों से सिटी बुकिंग कार्यालय उन यात्रियों को सिटी चैन-इन सुविधा ऑफर करते हैं जिनके पास पुष्टिकृत आरक्षण हो और जो केवल हाथ के सामान के साथ यात्रा कर रहे हों।
इसके अतिरिक्त, दिल्ली में एयरपोर्ट मैट्रो एक्सप्रैस के कुछ स्टेशनों पर सिटी चैक-इन सुविधा/बैगेज ड्रॉप भी आरंभ किया गया है।
मोबाइल चैक-इन
अपने मोबाइल हैंडसेट से
http://flyai.mobi
पर लॉग-ऑन करें और आप न केवल आपनी उड़ान के लिए चैक-इन कर पाएंगे अपितु अपनी पसंद की सीट
भी चुन सकेंगे, समय-सारिणी सूचना को चैक कर सकेंगे और हमारे संपर्क केन्द्र की सूचना प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा वर्तमान में छह मैट्रो एयरपोर्टों – दिल्ली, मुंबई , चेन्नै, कोलकाता, हैदराबाद तथा बेंगलूरू से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए केवल घरेलू उड़ानों
पर उपलब्ध है।
कृपया अपने बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट एयरपोर्ट पर हमारे चैक-इन काउंटर से प्राप्त करें।