पंजीकृत सामान सीमा
04 फरवरी, 2019 से पूर्व जारी टिकटों के लिए,
यहां क्लिक करें
घरेलू
केबिन श्रेणी/उड़ान |
बैगेज एलाउंस |
प्रथम श्रेणी |
40 किग्रा |
बिज़नेस श्रेणी |
35 किग्रा |
इकोनॉमी श्रेणी |
25 किग्रा |
सभी श्रेणियों में शिशु हेतु |
10 किग्रा |
एलाइंस एयर उड़ानें (शिमला/कुल्लू छोड़कर) (विमान प्रकार - एटीआर)* |
15 किग्रा |
शिमला/कुल्लू के लिए/से एलाइंस एयर उड़ानें * |
10 किग्रा |
एअर इंडिया में घरेलू यात्रा के लिए चैक्ड बैगेज एलाउंस:
* एलाइंस एयर की उड़ानों से यात्रा कर रहे तथा आगे की यात्रा के लिए एअर इंडिया की घरेलू उड़ान या इसके विपरीत उड़ान ले रह यात्री जिनके पास पूरी यात्रा की सिंगल टिकट है वे भी 25 किग्रा सामान ले जा सकते हैं। तथापि, केवल एलाइंस एयर की उड़ानों पर यात्रा कर रह यात्रियों
के लिए यह ऑफर उपलब्धि नहीं है।
नोट:
- एअर इंडिया के घरेलू सेक्टवर पर यात्रा कर रहे तथा आगे की अंतरराष्ट्रीलय यात्रा के लिए एअर इंडिया की ही कनेक्टिंग उड़ान या इसके विपरीत उड़ान ले रहे यात्री जिनके पास पूरी यात्रा की एक ही टिकट है, उनके लिए अंतरराष्ट्री य सेक्टेर का नि:शुल्कि बैगेज एलाउंस लागू
होगा।
- स्टार एलायंस के गोल्ड सदस्य को इकोनॉमी श्रेणी में 20 किग्रा अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति जारी रहेगी।
- प्रीमियम क्लटब के सदस्यों तथा फ्लाइंग रिटर्नस् सदस्यों को इस संबंध में समय-समय पर जारी अधिसूचना के अनुसार, अतिरिक्ते सामान ले जाने की अनुमति जारी रहेगी।
- शिशुओं के लिए पूरी तरह से फोल्डो हो जाने वाली 01 स्ट्रॉंलर/पालना/शिशु कार सीट ले जाने की अनुमति होगी।
- सामान के एक पीस में अधिकतम 32 किग्रा सामान ले जाने की अनुमति है। यह नियम पूरे एअर इंडिया नेटवर्क पर लागू है।
- व्हील चेयर पर निर्भर वे यात्री जो एयरक्राफ्ट होल्ड में रखने के लिए पूरी तरह से समेटी जा सकने वाली व्हीलचेयर पर यात्रा कर रहे हैं जिसे बोर्डिंग गेट पर वापस लिया जा सकता है, डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार, उन यात्रियों को 15 किग्रा तक (केवल व्हीलचेयर
के वजन हेतु) अतिरिक्त सामान नि:शुल्क ले जाने की अनुमति है। नि:शुल्क सामान में व्हीलचेयर के अतिरक्ति कोई अन्य सामान जोड़ा नहीं जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय
नोट:
- शिशुओं के लिए सभी श्रेणियों में सामान सीमा 1 पीस – 10 किग्रा है।
- सामान के एक पीस का अधिकतम वजन 32 किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए। यह नियम पूरे एअर इंडिया नेटवर्क पर लागू है ।
- 01 अप्रैल 2019 से जारी टिकटों के लिए, भारत तथा न्यूअर्क (ईडब्ल्यूआर) के बीच इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए 1 पीस/23 किग्रा सामान नि:शुल्क ले जाने की अनुमति है।
वजन अवधारणा
प्रथम तथा बिज़नेस श्रेणी के लिए बैगेज माप
- प्रत्येक पीस के तीनों आयामों का जोड़ (लंबाई+चौड़ाई+ऊंचाई) 62 इंच अथवा 158 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए ।
- बैगेज के एक पीस का अधिकतम वजन 32 किग्रा अथवा 70 पाउंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
इकोनॉमी श्रेणी के लिए बैगेज माप
- इकोनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए सामान के 2 पीस का संयुक्त आयाम (लंबाई+चौड़ाई+ऊंचाई) 273 सेंटीमीटर (107 इंच) से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक पीस का रेखीय आयाम 62 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।
- प्रत्येक बैग का वजन 23 किग्रा अथवा 50 पाउंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
पीस अवधारणा
प्रथम तथा बिज़नेस श्रेणी के लिए बैगेज माप
- प्रत्येक पीस के तीनों आयामों का जोड़ (लंबाई+चौड़ाई+ऊंचाई) 62 इंच अथवा 158 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए ।
- बैगेज के एक पीस का अधिकतम वजन 32 किग्रा अथवा 70 पाउंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
इकोनॉमी श्रेणी के लिए बैगेज माप
- दोनों पीस के माप (लंबाई+चौड़ाई+ऊंचाई) का जोड़ 107 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक पीस का रेखीय माप 62 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।
- प्रत्येक बैग का वजन 23किग्रा अथवा 50 पाउंड से अधिक नहीं होना चाहिए।
एअर इंडिया पर फ्लाइंग रिर्टन सदस्यों के लिए अतिरिक्त सामान सीमा:
एअर इंडिया/ स्टार एलायंस सदस्य एयरलाइनों द्वारा प्रचालित उड़ानों पर : प्रारम्भिक रूप से सक्रिय/ सक्रिय फ्लाइंग रिटर्न सदस्य निम्नानुसार अतिरिक्त सामान सीमा का लाभ उठा सकते हैं:
वजन अवधारणा तथा पीस अवधारणा वाले सेक्टरों पर क्रमश: दोनों प्रकार की उड़ानों की केबिन श्रेणी के आधार पर दी जाने वाली मानक अथवा सामान्य छूट के अतिरिक्त फ्लाइंग रिर्टन सदस्यों की श्रेणी के आधार पर एअर इंडिया उड़ानों पर प्राप्त अतिरिक्त सामान सीमा।
फ्लाइंग रिर्टन क्लब |
पीस अवधारणा उड़ानें |
वजन अवधारणा उड़ानें |
द महाराजा क्लब (स्टार गोल्ड)* |
केबिन श्रेणी के अनुसार 1 पीस |
20 किग्रा |
गोल्डन एज क्लब (स्टार गोल्ड)* |
केबिन श्रेणी के अनुसार 1 पीस |
20 किग्रा |
सिल्वर एज क्लब
|
केबिन श्रेणी के अनुसार 1 पीस |
10 किग्रा |
फ्लाइंग रिर्टन (बेस) |
शून्य |
शून्य |
*केवल प्रारम्भिक रूप से सक्रिय/सक्रिय सदस्यों के लिए
नोट : एअर इंडिया की एटीआर/सीआरजे विमानों से प्रचालित उड़ानों, एयरलाइन के पार्टनर की उड़ानों पर तथा एअर इंडिया की कोड शेयर उड़ानों (अर्थात् एअर इंडिया द्वारा सीटों का विक्रय और पार्टनर एयरलाइन द्वारा उड़ान का प्रचालन
अथवा पार्टनर एयरलाइन द्वारा सीटों का विक्रय और एअर इंडिया द्वारा उड़ान का प्रचालन) पर अतिरिक्त सामान सीमा लाभ उपलब्ध नहीं है।
सिल्वर एज क्लब (एसईसी) सदस्यों को केवल एअर इंडिया द्वारा प्रचालित उड़ानों पर अतिरिक्त सामान सीमा का लाभ प्राप्त है, जबकि गोल्डन एज क्लब (जीईसी) तथा द महाराजा क्लब (टीएमसी) सदस्यों (स्टार गोल्ड के समतुल्य) को स्टार एलायंस सदस्यों द्वारा प्रचालित
उड़ानों पर भी अतिरिक्त सामान सीमा का लाभ मिलेगा।
यात्री सामान में लिथियम बैटरी से चलने वाले सेल्फ बैलेंसिंग उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है। अधिक जानकारी के लिए कृपयायहां क्लिक करें।
पॉवर बैंक पंजीकृत सामान में नहीं ले जा सकते हैं लेकिन हैंड बैगेज में ले जा सकते हैं। तथापि सैमसंग नोट 7 पर प्रतिबंध है। वह किसी भी प्रकार के सामान के साथ नहीं ले जा सकते।