घरेलू सेक्टरों के लिए बिज़नेस श्रेणी में कंपेनियन योजना
घरेलू सेक्टरों के लिए बिज़नेस श्रेणी में कंपेनियन योजना
प्रयोज्यता: |
एअर इंडिया के किसी भी नॉन-मेट्रो घरेलू सेक्टर के लिए/से यात्रा हेतु लागू, पूरी तरह से मेट्रो शहरों के बीच की जाने वाली यात्रा के लिए मान्य नहीं। |
विक्रय अवधि : |
अगली सूचना तक |
यात्रा अवधि: |
अगली सूचना तक |
प्रमुख विशेषताएं: |
भारत तथा विदेश दोनों में केवल सिटी बुकिंग कार्यालय में विक्रय के लिए उपलब्ध है।
इनबाउंड तथा आउटबांउड दोनों यात्राएं टिकट खरीदने वाले राजस्व यात्री तथा कंपेनियन यात्री द्वारा साथ-साथ की जाएं।
कंपेनियन वयस्क/बच्चा कोई भी हो सकता है, कंपेनियन भी उसी केबिन में यात्रा करेंगे।
कंपेनियन टिकटों पर यात्री को सभी लागू कर/शुल्क/प्रभार (रीजनल कनेक्टिविटी फंड सहित) का भुगतान करना है।
यह योजना संबंधित उड़ान में सीट उपलब्ध होने के अधीन है।
प्रस्थान के 1 घंटे पहले तक आरक्षण में परिवर्तन कराने पर कोई रद्दकरण प्रभार नहीं लिए जाएंगे।
तथापि, प्रस्थान के 1 घंटे के भीतर बुकिंग रद्द कराने पर इसे नो-शो माना जाएगा तथा केवल खरीदी गई टिकट पर लागू नियमों के अनुसार नो-शो प्रभार लिए जाएंगे।
पूर्ण किराया टिकट तथा कंपेनियन टिकट दोनों के लिए टिकट पुन:जारी करना/पुन:बुक करना तथा धनवापसी एकसाथ की जाए।
यदि प्रथम अथवा बिज़नेस श्रेणी के यात्री अपनी बुकिंग रद्द कराते हैं तो कंपेनियन टिकट भी रद्द हो जाएगी।
सभी बुकिंग पुष्टिकृत आधार पर होंगी। प्रतीक्षा सूची/समय सीमा बुकिंग की अनुमति नहीं है।
एफएफपी माइलेज केवल खरीदी गई टिकट पर प्राप्त होंगे। कंपेनियन टिकट पर माइलेज प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत जारी टिकटों को किसी अन्य किराया प्रकार के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है।
टिकटें नॉन-एंडोर्सेबल हैं तथा केवल एअर इंडिया के लागू घरेलू मार्गों के लिए मान्य हैं।
कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी।
एअर इंडिया किसी भी समय बिना किसी पूर्व सूचना के इस ऑफर की किसी अथवा सभी शर्तों व निबंधन में कुछ जोड़, रद्दोबदल, संशोधन, परिवर्तन अथवा हेर-फेर कर सकती है अथवा इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, जो इस ऑफर के समान हो या न हो, से पूरी तरह अथवा आंशिक रूप से बदल सकती है अथवा
इस ऑफर को पूरी तरह समाप्त कर सकती है। |
अपवाद : |
यह योजना पूरी तरह से मेट्रो सेक्टरों पर की जाने वाली यात्रा के लिए वैध नहीं है।
कंपेनियन योजना कोड-शेयर उड़ानों पर मान्य नहीं है।
एक्सचेंज आर्डर से खरीदी गई टिकटों पर कंपेनियन फ्री योजना लागू नहीं है।
उक्त उल्लिखित योजना पर अन्य कोई प्रोत्साहन लागू नहीं होगा।
योजना हेतु लागू सेक्टरों के लिए यहां
क्लिक करें। |