फैमिली पूल से लिंक्ड होने के लिए उठाए जाने वाले कदम
1. हैड ऑफ फैमिली मौजूदा फैमिली पूल में शामिल होने के लिए सदस्य (आमंत्रित सब- अकाउंट) को आमंत्रण भेजेगा।
2. आमंत्रित सब-अकाउंट मेंबर वेबसाइट में अपने मेंबर अकाउंट में लॉगिंग करके आमंत्रण को स्वीकार करेगा/करेगी।
3. सभी अन्य सब-अकाउंट जो पहले से ही फैमिली पूल का हिस्सा है उन्हें मेंबर वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा तथा आमंत्रित सब अकाउंट को अनुमोदित करना होगा।
4. जब सभी सब-अकाउंट्स (आमंत्रित और मौजूदा) आमंत्रण को स्वीकार कर लेंगे तब आमंत्रित सब-अकाउंट पूल में शामिल हो जाएगा।
अथवा
1. सदस्य (अनुरोध करने वाला सदस्य) मौजूदा फैमिली पूल में शामिल होने के लिए उन्हें अनुरोध करेगा।
2. एचओएफ अनुरोध करने वाले सदस्य के अनुरोध को अनुमोदित करेगा।
3. सभी सब-अकाउंट जो पहले से ही फैमिली पूल का हिस्सा है उन्हें मेंबर वेबसाइट पर अपने स्वयं के अकाउंट पर लॉग इन करना होगा तथा फैमिली पूल में शामिल होने के लिए अनुरोध करने वाले सदस्य को अनुमोदित करना होगा।
4. जब सभी मौजूदा सब-अकाउंट तथा एचओएफ फैमिली पूल में शामिल होने के लिए अनुरोध करने वाले मेंबर से प्राप्त अनुरोध को स्वीकार कर लेंगे तब वह अनुरोध करने वाला सदस्य पूल में शामिल हो जाएगा।
