एयरपोर्ट के भीतर ही अधिक दूरी होने के कारण, यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें् यह सलाह दी जाती है कि वे काउंटर बंद होने के समय से पहले ही चेक- इन काउंटर पर निम्नासनुसार रिपोर्ट करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे काउंटर बंद होने से पहले ही चेक-इन औपचारिकताएं
पूरी कर लें। घरेलू उड़ानों के लिए चेक- इन समय ( एआई 031, एआई 033, एआई 050, एआई 054 एआई 083, एआई 091, एआई 094, एआई 101, एआई 144, एआई 310, एआई 314, एआई 348, एआई 965, एआई 986 उड़ानों को छोड़कर ) सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए (कृपया अपवाद की जांच कर लें) सामान्यरत:
चेक- इन प्रस्था न से 2 घंटे पहले शुरू हो जाता है तथा चेक इन काउंटर प्रस्था न से 45 मिनट पहले बंद हो जाता है। घरेलू उड़ानों के लिए चेक- इन समय( एआई 031, एआई 033, एआई 050, एआई 054 एआई 083, एआई 091, एआई 094, एआई 101, एआई 144, एआई 310, एआई 314, एआई 348, एआई 965,
एआई 986 उड़ानों के लिए सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए (कृपया अपवाद की जांच कर लें) सामान्यलत: चेक-इन प्रस्थांन से 3 घंटे पहले शुरू हो जाता है तथा चेक- इन काउंटर प्रस्था न से 60 मिनट पहले बंद हो जाता है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चेक- इन समय |
सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए चेक- इन प्रस्थान से 3 घंटे पहले शुरू हो जाता है तथा चेक- इन काउंटर प्रस्थान से 60 मिनट पहले बंद हो जाता है। एयरलाइन द्वारा यात्रा के लिए स्वीकृति देने से पहले तथा बाद में यात्रियों को एयरपोर्ट पर कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी
की जानी अपेक्षित हैं। इन औपचारिकताओं तथा चेक- इन प्रकिया को पूरा करने के लिए यात्रियों को एयरपोर्ट पर उड़ान के प्रस्थान से पर्याप्त समय पूर्व आना अपेक्षित होता है।
मुंबई से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को चेक- इन के बाद सीआईएसएफ सुरक्षा जांच तथा इमीग्रेशन औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। प्रस्थान की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे बोर्डिंग कार्ड पर उल्लेखित बोर्डिंग गेट की ओर प्रस्थान करेंगे।
मुंबई से जाने वाले घरेलू यात्री (एआई 031, एआई 033, एआई 050, एआई 054 एआई 083, एआई 091, एआई 094, एआई 101, एआई 144, एआई 310, एआई 314, एआई 348, एआई 965, एआई 986 उड़ानो को छोड़कर सभी उड़ानें ) चेक- इन बाद सीआईएसएफ सुरक्षा जांच के लिए लेवल 3 में जाएंगे तथा बोर्डिंग
कार्ड पर उल्लेखित बोर्डिंग गेट की ओर प्रस्थान करेगें।
मुंबई से जाने वाले घरेलू यात्री ( एआई 031, एआई 033, एआई 050, एआई 054 एआई 083, एआई 091, एआई 094, एआई 101, एआई 144, एआई 310, एआई 314, एआई 348, एआई 965, एआई 986 उड़ानों पर यात्रा कर रहे ) चेक- इन के बाद सीआईएसएफ सुरक्षा जांच के लिए लेवल 4 में जाएंगे (एयरपोर्ट
के पूर्वी छोर में)
|
|