भारतीय एयरपोर्टों पर ई-टिकट/वेब या कियोस्क चैक-इन बोर्डिंग पास धारक प्रस्थान कर रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा नियंत्रण
-
होम
›
यात्रा संबंधी सूचना
›
उड़ान से पूर्व
›
यात्रा अपेक्षाएँ ›
भारतीय एयरपोर्टों पर ई-टिकट/वेब या कियोस्क चैक-इन बोर्डिंग पास धारक प्रस्थान कर रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा नियंत्रण
भारतीय एयरपोर्टों पर ई-टिकट/वेब या कियोस्क चैक-इन बोर्डिंग पास धारक प्रस्थान कर रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा नियंत्रण
ई – टिकट
ऐसे यात्री जिनके पास पुष्टिकृत ई-टिकट या वेब बोर्डिंग पास हैं, उन्हें प्रस्थान टर्मिनल में जाने की तभी अनुमति दी जाएगी जब ई-टिकट या वेब बोर्डिंग पास की प्रमाणिकता तथा उसके धारक की वास्तविकता टर्मिनल भवन के प्रवेश द्वार पर स्थापित नहीं हो जाती। इस उद्देश्य
की पूर्ति के लिए संबंधित यात्रियों को टर्मिनल भवन में प्रवेश की अनुमति के लिए वैध फोटो पहचान दस्तावेज (अन्तरराष्ट्रीय यात्री के मामले में पासपोर्ट) प्रस्तुत करना होगा।
यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान किसी भी समय जांच के लिए अपने पास विश्वसनीय पहचान का प्रमाण रखना होगा। पहचान के प्रमाण के संबंध में यात्रियों के लिए निदेशों को ई-टिकटों पर प्रमुखता से छापा जाएगा।
विमान में बोर्डिंग
कियोस्क द्वारा जारी बोर्डिंग कार्ड धारक यात्रियों को एयरलाइन्स के चैक-इन काउंटर पर रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है और यदि उनके पास कोई होल्ड सामान नहीं है तो वे सीधे सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं।
विमान प्रचालक द्वारा किसी भी यात्री को विमान पर चढ़ने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि वेब या कियोस्क चैक-इन बोर्डिंग पास धारक यात्री अपनी पहचान बोर्डिंग गेट पर वैध फोटो पहचान पत्र से स्थापित न कर दें। विमान प्रचालक इस आवश्यकता को अपने सुरक्षा कार्यक्रम
में शामिल करेंगे। यदि किसी मामले में लापरवाही या उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित प्रचालक द्वारा स्वत: ही स्टाफ के विरूद्ध अपेक्षित कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ सख्त विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।