साथ न ले जाए जाने वाला बैगेज
-
होम
›
सामान
›
साथ न ले जाए जाने वाला बैगेज
कार्गो के रूप में विमान में चढ़ाए गए सामान में केवल यात्री के व्यक्तिगत परिधान तथा वैयक्तिक वस्तुएं ही रखी जाएं। इसमें पोर्टेबल संगीत उपकरण, पोर्टेबल टाइपराइटर तथा पोर्टेबल खेल उपकरण सम्मिलित हैं। किन्तु इसमें मशीनरी, मशीन या कल-पुर्जे, धन, प्रतिभूतियां,
जेवरात, घडि़यां तथा परत चढ़े बर्तन, फर, फिल्में, कैमरा, टिकटें, दस्तावेज, मदिरा, इत्र तथा गृह सज्जा की वस्तुएं, माल तथा विक्रेता के नमूने सम्मिलित नहीं हैं।
टिप्पणी
शिपमेंट केवल उन्हीं स्थानों (उन्हीं एयरपोर्टों) के बीच ले जाया जाएगा जिसकी टिकट यात्री के पास है बशर्ते यात्री के प्रस्थान की तिथि से पूर्व आयटा अधिकृत कार्गो एजेंट को सामान डिलीवर किया गया हो।
इस सुविधा का उपयोग करने वाले यात्री को सामान के विवरण की घोषणा करनी होगी, प्रेषण तथा सीमा शुल्क के लिए अपेक्षित सभी दस्तावेज पूरे करने होंगे तथा संग्रहण, सुपुर्दगी तथा सीमा शुल्क के सभी अतिरिक्त प्रभारों के लिए वह उत्तरदायी होगा। सामान को यात्री द्वारा
व्यक्तिगत रूप से या अपने एजेंट द्वारा सीमा शुल्क से क्लीयर कराना होगा।
सामान को किस उड़ान से भेजा जाना है यह अधिकार वाहक का होगा।