वेब चैक-इन
एअर इंडिया यात्रियों के लिए वेब चैक-इन सुविधा
एअर इंडिया से यात्रा कर रहे यात्री अब वेब चैक-इन (डब्ल्यू सी आई) सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत यात्री घर/कार्यालय अथवा किसी अन्य स्थान से अपनी सुविधा अनुसार एअर इंडिया उड़ानों के लिए स्वयं चैक-इन कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास नेट कनैक्टिविटी
के साथ पीसी/लैपटॉप तथा प्रिंटर होना चाहिए। एअर इंडिया द्वारा नई सीटा पीएसएस पर उपलब्ध कराई गई यह एक विशेष सुविधा है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उड़ान के प्रस्थान समय के 48 घंटे पहले से तथा 02 घंटे पहले तक वेब चेेक इन करने की अनुमति है। घरेलू यात्रा के लिए प्रस्थान समय से 01 घंटे पहले तक वेब चेक इन करने की अनुमति है। तथापि, यात्री प्रस्थान से 04 घंटे पूर्व एयरपोर्ट
में प्रवेश कर सकते हैं ।
यात्रियों को एअर इंडिया की वेबसाइट
www.airindia.in पर "अपने ट्रिप का प्रबंधन करें” विकल्प के वेब चैक-इन पेज पर जाना होगा तथा यूज़र फ्रेंडली गाइड का अनुसरण करना होगा।
घरेलू सेक्टरों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी किए जाते हैं। यदि यात्री केवल हाथ के सामान के साथ यात्रा कर रहे हैं तो वे बोर्डिंग कार्ड का प्रिंट लेकर सीधे ही एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। यदि वे पंजीकृत सामान के साथ यात्रा कर रहे
हैं तो उन्हें सामान जमा कराने के लिए बैगेज ड्रॉप काउंटर से संपर्क करना होगा तथा पंजीकृत सामान टैग लेने होंगे।
अंतरराष्ट्रीय सेक्टरों पर यात्रा कर रहे यात्रियों को बोर्डिंग कार्ड के स्थान पर पुष्टिकरण स्लिप जारी की जाती है। पंजीकृत सामान होने पर उन्हें अपना सामान पंजीकृत करने के लिए विशेष बैगेज ड्रॉप काउंटर से संपर्क करना होगा तथा दस्तावेज़ों का सत्यापन कराना
होगा।